राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीते 14 माह में पेट्रोल 17.13 रुपए और डीजल 15.69 रुपए हुआ महंगा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 14 महीनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. अब तक पेट्रोल 17.13 डीजल 15.69 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, हालांकि हाल ही में राज्य सरकार ने वेट में राहत दी थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.

price of petrol diesel, petrol price increase
बीते 14 माह में पेट्रोल 17.13 रुपए और डीजल 15.69 रुपए हुआ महंगा

By

Published : Feb 14, 2021, 4:12 AM IST

जयपुर. बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 14 महीनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. अब तक पेट्रोल 17.13 डीजल 15.69 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, हालांकि हाल ही में राज्य सरकार ने वेट में राहत दी थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.

पढ़ें-सभी नेशनल हाईवे पर 15 फरवरी से कैश लाइन होगा बंद, फास्टैग लेन से ही निकल सकेगा वाहन

पेट्रोल और डीजल बढ़ती कीमतों का असर अन्य वस्तुओं पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते महंगाई लगातार बढ़ रही है. हालांकि आमजन को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार के बजट में सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कदम उठाएगी, लेकिन आमजन को निराशा मिली. हालांकि 28 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर 2% वैट में कमी की गई थी. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ कम हुए थे. इसके बाद पेट्रोल पर वैट 36 प्रतिशत और डीजल पर 26% वैट रह गया था.

इस तरह बढ़े हर माह दाम

माहपेट्रोल प्रति लीटरडीजल प्रति लीटर
जनवरी 2020 77.73 71.35
फरवरी 2020 75.72 69.46
मार्च 2020 75.57 69.26
अप्रैल 2020 76.68 69.80
मई 2020 77.80 70.39
जून 2020 87.59 81.37
जुलाई 2020 87.59 82.76
अगस्त 2020 89.41 82.74
सितंबर 2020 88.33 79.37
अक्टूबर 2020 88.33 79.37
नवंबर 2020 89.71 81.53
दिसबंर 2020 90.05 82.01
जनवरी 2021 92.51 84.62
फरवरी 2021 94.86 87.04

ABOUT THE AUTHOR

...view details