बीते 14 माह में पेट्रोल 17.13 रुपए और डीजल 15.69 रुपए हुआ महंगा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 14 महीनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. अब तक पेट्रोल 17.13 डीजल 15.69 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, हालांकि हाल ही में राज्य सरकार ने वेट में राहत दी थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.
बीते 14 माह में पेट्रोल 17.13 रुपए और डीजल 15.69 रुपए हुआ महंगा
By
Published : Feb 14, 2021, 4:12 AM IST
जयपुर. बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 14 महीनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. अब तक पेट्रोल 17.13 डीजल 15.69 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, हालांकि हाल ही में राज्य सरकार ने वेट में राहत दी थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.
पेट्रोल और डीजल बढ़ती कीमतों का असर अन्य वस्तुओं पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते महंगाई लगातार बढ़ रही है. हालांकि आमजन को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार के बजट में सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कदम उठाएगी, लेकिन आमजन को निराशा मिली. हालांकि 28 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर 2% वैट में कमी की गई थी. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ कम हुए थे. इसके बाद पेट्रोल पर वैट 36 प्रतिशत और डीजल पर 26% वैट रह गया था.