राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, गहलोत सरकार ने वेट में दी राहत

गहलोत सरकार ने गुरुवार रात आदेश जारी करते हुए पेट्रोल और डीजल पर वेट में कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी दर्ज की गई है. वहीं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से तेल की नई कीमत जारी की गई है.

पेट्रोल और डीजल पर वेट, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, जयपुर न्यूज, राजस्थान हिंदी न्यूज, Petrol Price Today  Petrol diesel prices in Rajasthan, Gehlot Government, Weight on petrol and diesel
कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट

By

Published : Jan 29, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:38 AM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने गुरुवार देर रात आदेश जारी करते हुए पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर 2 प्रतिशत वेट (Vat) काम करने का आदेश जारी किया था. इसके तहत पेट्रोल पर वेट 38 से घटाकर 36 प्रतिशत और डीजल पर वेट 28 से घटाकर 26 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया था.

बता दें कि गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है. इसके तहत वेट कम होने पर पेट्रोल पर करीब 1.35 रुपए और डीजल पर 1.32 रुपए की कमी प्रति लीटर दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रदेश में तेल की नई कीमतें जारी की गई है.

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने पाप के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वेट कम होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 92.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.62 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details