जयपुर. मोदी सरकार ने दीपावली के त्यौहार पर आमजन को एक तोहफा दिया है. लंबे समय से आमजन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान थे. जिसके बाद देर रात केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है, पेट्रोल तकरीबन 6.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल 12.69 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई, अब पूनिया और राठौड़ ने कहा- गहलोत सरकार भी घटाए वैट
केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है. डीजल के दाम ₹100 प्रति लीटर से नीचे आ गए है. प्रदेश की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 111.12 रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत 95.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है. केंद्र के बाद अब प्रदेश में लोगों की नजरें राज्य सरकार पर भी बनी हुई है और ऐसा ही कदम यदि राज्य सरकार भी उठाती है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी कमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें - बीकानेर की दुष्कर्म पीड़ित बालिका के नाम पर होगा योजना का नामकरण
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.