राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम : पेट्रोल 114.48 और डीजल 105.71 रुपये प्रति लीटर पहुंचा - inflation in the country

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़ा दिए हैं और अब जयपुर में पेट्रोल 114.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह से डीजल भी 37 पैसे महंगा हो गया है. महंगा होने से डीजल की कीमत 105.71 रुपये लीटर पहुंच गई है.

फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Oct 22, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है. बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से आम जनता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. तेल कंपनियों ने एक बार फिर शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है.

पेट्रोल और डीजल 37-37 पैसा महंगा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम शनिवार से लागू होंगे. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. तेल कंपनियों ने पिछले चार दिन में चार बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है.

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़ा दिए हैं और अब जयपुर में पेट्रोल 114.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह से डीजल भी 37 पैसे महंगा हो गया है. महंगा होने से डीजल की कीमत 105.71 रुपये लीटर पहुंच गई है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल...पंजाब जाकर वाहनों में Petrol भरवा रहे लोग

कोरोना के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है और लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. आम जनता लगातार मांग कर रही है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि उनके दाम कम हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details