राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है - CM Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है.

CM Ashok Gehlot tweet,  Gehlot targeted central government
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Jul 8, 2021, 2:19 PM IST

जयपुर.देश मेंबढ़ती महंगाई को लेकर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जनता जानना चाहती है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी ये आग कब बुझेगी?

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- जिस राज्य में चुनाव आता है वहां CBI, IT और ED को एक्टिव कर दिया जाता है

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि- केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है. जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी? कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार के कैसे भी न्यायसंगत नहीं ठहरा पाएगी.

सीएम अशोक गहलोत ट्वीट

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. सीएम गहलोत ने कहा था कि लगातार बढ़ती महंगाई मोदी सरकार की गलत नीति और नीयत का नतीजा है. केन्द्र सरकार ने पिछले सात साल में महंगाई को कम करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण आज इतनी महंगाई हो गई है कि आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details