जयपुर. पूरे 4 माह यानी 141 दिनों बाद देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. मंगलवार सुबह से जयपुर में डीजल के दामों में 83 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज हुई है. तो वहीं पेट्रोल पर 88 पैसे बढ़ाए गए हैं. जयपुर में पेट्रोल 107.56 रुपये और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत :बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.