जयपुर.राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं ( Petrol price in Rajasthan) किया गया है.इस तरह से प्रदेश में भीपेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price Today ) के दामों में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं किया गया. सरकारी तेल कंपनियों (government oil companies ) ने 22 मार्च से अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपए तक बढ़ोतरी की थी. जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 118.03 रुपए प्रति लीटर हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर हैं. डीजल के दाम जयपुर में 100.92 और अजमेर में 100.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम: प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल की कीमत 118.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं अजमेर में आज पेट्रोल की कीमत 117.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.92 रुपये प्रति लीटर है. बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 120.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गंगानगर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 122.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार:पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों (Fuel Charges In Rajasthan) अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल शतक के आंकड़ें को पार कर चुका है.