राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े...जानिए आज का रेट

महंगाई की मार झेल रहे लोगों को पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in rajasthan) ने फिलहाल राहत दी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

Petrol and Diesel Price Today
Petrol and Diesel Price Today

By

Published : Dec 1, 2021, 9:26 AM IST

जयपुर.महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in rajasthan) फिलहाल स्थिर हैं, लेकिन एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2100 के पार पहुंच गए हैं. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 100.63 रुपये महंगा (Commercial cylinder price hike) हो गया है. जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा कर दिया है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 100. 63 रुपये बढ़ा दिए हैं और अब कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2116 रुपये में मिलेगा। एक महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 366 बढ़े हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 903. 50 रुपए यथावत है.

बता दें कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे आने वाले समय में शादी विवाद में लोगों पर आर्थिक भार बढ़ेगा. साथ ही लगातार बढ़ रहे कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों से रेस्टोरेंट में खाने-पीने के सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी परेशानी हो होगी. पहले ही कोरोना के कारण उन्हे नुकसान हुआ है और कोरोना संक्रमण कम होने के बाद उनका कारोबार पटरी पर लौटने लगा था लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से एक बार फिर उन्हें झटका लगा है.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

पढ़ें.Ban on business activity at Nahargarh Fort: नाहरगढ़ फोर्ट पर 1 दिसंबर से वाणिज्यिक गतिविधियां बंद , जयपुर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

तेल कंपनियों की ओर से फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल के दाम 107.06 प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.70 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details