जयपुर.कोरोना की विकट परिस्थिति के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है और लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे पेट्रोल 113.38 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.
इसी तरह से डीजल में 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और डीजल की कीमत 104.58 रुपये प्रति लीटर हो गई. देश की जनता लगातार महंगाई से जूझ रही है. ऐसे में तेल कंपनियों ने महंगाई से जूझ रही जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर फिर से झटका दिया है. आम जनता की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, ताकि उनके दाम कम हो सके. महंगाई से आम जनता की रसोई का बजट बिगड़ रहा है.
पढ़ें :पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन तय किए जाते हैं. तेल कंपनियों ने 2 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.