राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद RCA विवादों से जुड़ी याचिकाएं वापस ली - आरसीए विवादों से जुडी याचिकाएं

राजस्थान क्रिकेट एसोएिशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के निलंबन रद्द किया जा चुका है. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित चल रही दो याचिकाओं को पक्षकारों के अनुरोध पर निस्तारित कर दिया गया.

आरसीए विवादों से जुडी याचिकाएं वापस ली, petitions related to RCA

By

Published : Sep 17, 2019, 9:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोएिशन से जुडे विभिन्न विवादों को लेकर लंबित दो याचिकाएं पक्षकारों ने वापस ले ली. इस पर अदालत ने याचिकाएं वापस लेने की अनुमति देते हुए याचिकाओं को निस्तारित कर दिया.

पढे़ंःसनी देओल के खिलाफ जयपुर की अदालत में तय हुए आरोप...रोक दी थी ट्रेन

मुख्य न्यायाधीश न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश जयपुर जिला क्रिकेट संघ और निखिल डोरू की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा कि याचिकाएं आरसीए को मान्यता दिलाने और खेल की बहाली के लिए लगाइ गई थी.

पढे़ंःस्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान

अब आरसीए को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के साथ ही निलंबन रद्द किया जा चुका है और इससे जुडे अन्य विवाद भी समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में अब वे याचिका को आगे नहीं चलाना चाहते. इस पर अदालत ने याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति देते हुए उनका निस्तारण कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details