राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका पर HC में सुनवाई जारी...वकीलों ने क्या कहा सुनिए - jaipur news

सचिन पायलट खेमे की याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं, पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका पर भी सुनवाई हो रही है. इन मुद्दों पर वकीलों ने ईटीवी भारत से क्या कहा, सुनिए...

सचिन पायलट की याचिका, jaipur news
पक्षकार बनने की अर्जी पर भी होगी सुनवाई

By

Published : Jul 21, 2020, 12:26 PM IST

जयपुर. सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. विधानसभा स्पीकर के वकील प्रतीक कासलीवाल ने बताया कि मुख्य रूप से सोमवार को मुकुल रोहतगी ने याचिका पर बहस की. जिसके बाद पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका पर सुनवाई जारी है.

कासलीवाल ने की ईटीवी भारत से बातचीत

सुनवाई से पहले प्रतीक कासलीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से मुकुल रोहतगी याचिका पर बहस की, क्योंकि हरीश साल्वे ने अपनी बहस रविवार को पूरी कर ली थी. वहीं, रोहतगी की बहस के बाद याचिकाकर्ता की तरफ से बहस हुई. याचिका पर कुछ पहलू उठाए गए हैं, उन पर जवाब पेश किया गया. रविवार की सुनवाई की मुख्य बिंदू पर बात करते हुए कासलीवाल ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कहा गया कि स्पीकर द्वारा संविधान के दायरे में काम नहीं किया गया है. जल्दीबाजी में काम किया गया है, जिसके जवाब में बहस की गई कि संविधान के अधिकार के तहत जो स्पीकर को अधिकार मिले हैं, उसके तहत कार्रवाई की गई है. स्पीकर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं. स्पीकर द्वारा कोई निर्णय होता है तब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.LIVE Update : पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, CM के निजी सचिव देवाराम सैनी पहुंचे CBI कार्यालय

पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका सुनवाई जारी...

दलबदल कानून को सख्त बनाने को लेकर पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की ओर से पक्षकार बनने की अर्जी पर सुनवाई जारी है. पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था के वकील पूनमचंद भंडारी ने बताया कि दलबदल कानून में जो लचीलापन है, उसकी वजह से और हॉर्स ट्रेडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. विधानसभा स्पीकर की ओर से सचिन पायलट उनके समर्थकों की सदस्यता अयोग्य घोषित करने को लेकर सुनवाई चल रही है.

पक्षकार बनने की अर्जी पर सुनवाई...

यह भी पढ़ें.CBI पर भरोसा नहीं, इसलिए SOG से करवा रहे जांचः खाचरियावास

इस मामले की सुनवाई के समय उन्होंने भी पक्षकार बनाने के लिए सोमवार को अर्जी लगाई थी. उसे स्वीकार कर लिया गया है. इस मामले पर वे सोमवार की सुनवाई में अपना पक्ष रखेंगे. भंडारी ने कहा कि जनता के वोट से जीत के आने वाले विधायक स्वार्थ के लिए दलबदल कर लेता है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि दल-बदल के खिलाफ सख्त कानून बने.

बता दें कि पूनमचंद भंडारी ने सोमवार को पक्षकार बनने के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें कोर्ट में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद भंडारी कोर्ट रूम के बाहर धरने पर बैठ गए थे और नारे लगाने लगे. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बुलाया और उनके पक्षकार बनने की अर्जी को स्वीकार कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details