जयपुर. सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. विधानसभा स्पीकर के वकील प्रतीक कासलीवाल ने बताया कि मुख्य रूप से सोमवार को मुकुल रोहतगी ने याचिका पर बहस की. जिसके बाद पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका पर सुनवाई जारी है.
सुनवाई से पहले प्रतीक कासलीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से मुकुल रोहतगी याचिका पर बहस की, क्योंकि हरीश साल्वे ने अपनी बहस रविवार को पूरी कर ली थी. वहीं, रोहतगी की बहस के बाद याचिकाकर्ता की तरफ से बहस हुई. याचिका पर कुछ पहलू उठाए गए हैं, उन पर जवाब पेश किया गया. रविवार की सुनवाई की मुख्य बिंदू पर बात करते हुए कासलीवाल ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कहा गया कि स्पीकर द्वारा संविधान के दायरे में काम नहीं किया गया है. जल्दीबाजी में काम किया गया है, जिसके जवाब में बहस की गई कि संविधान के अधिकार के तहत जो स्पीकर को अधिकार मिले हैं, उसके तहत कार्रवाई की गई है. स्पीकर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं. स्पीकर द्वारा कोई निर्णय होता है तब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.LIVE Update : पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, CM के निजी सचिव देवाराम सैनी पहुंचे CBI कार्यालय
पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की याचिका सुनवाई जारी...