जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में शादी के बाद पति-पत्नी के बीच होने वाले विवादों के समाधान के लिए एक याचिका दायर की गई है. दरअसल, शादी से पूर्व एग्रीमेंट करने को विधिक मान्यता देने के लिए हाईकोर्ट में ये जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई की जाएगी.
हाईकोर्ट में एक अधिवक्ता की ओर से पेश की गई इस जनहित याचिका में कहा गया है कि महिला संरक्षण कानून, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और भरण पोषण के मुकदमों का दुरुपयोग भी किया जा रहा है. ऐसे में शादी से पूर्व दोनों पक्षों में एक एग्रीमेंट होना चाहिए, जिसमें पति और पत्नी की संपत्तियों, उपहार और स्त्रीधन आदि का विवरण लिखा जाए.