जयपुर. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. याचिका में डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और भरतपुर एसपी हैदर अली को भी पक्षकार बनाया गया है. हाईकोर्ट आगामी दिनों में याचिका पर सुनवाई कर सकता है.
पूनम चंद भंडारी की ओर से पेश याचिका में कहा गया कि गत 25 अप्रैल को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भरतपुर के कुम्हेर थाने के बाहर खड़े होकर पुलिसकर्मियों को नसीहत दे रहे थे. विश्वेंद्र सिंह इलाके में महिला के कोरोना संक्रमित होने और कर्फ्यू होने के बावजूद लोगों के सड़कों पर घूमने पर पुलिस को नियमों की पालना के निर्देश दे रहे थे.