राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डियों के खात्मे को लेकर दिल्ली से बाड़मेर के लिए हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान - टिड्डी दल अटैक

टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए अब हेलीकॉप्टर के जरिए दवा का छिड़काव किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रूपाला ने कीटनाशक से भरे हेलीकॉप्टर को हरी झंडी देकर बाड़मेर के लिए रवाना किया है. इस हेलीकॉप्टर के जरिए एक बार में 25 से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों को नष्ट किया जा सकेगा.

Locusts attacks in rajasthan, Pesticide spray for tiddi dal
टिड्डियों को नष्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर से होगा दवा का छिड़काव

By

Published : Jun 30, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 6:29 PM IST

जयपुर. पाकिस्तान के रास्ते देश की सीमा में प्रवेश करने वाले टिड्डी दलों का खात्मा करने के लिए मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रूपाला ने दिल्ली के ग्रेटर नोएडा हेलीपैड से कीटनाशकों से भरे हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

टिड्डी सहित किसी भी तरह के कीट से फसलों और वनस्पतियों को बचाने के लिए भारत में पहली बार केंद्र सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिए टिड्डी नियंत्रण का यह अनोखा और प्रभावी कदम उठाया गया हैं.

टिड्डियों को नष्ट करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने रवाना किया हेलीकॉप्टर

टिड्डी नियंत्रण को लेकर सिंगल पायलट द्वारा संचालित यह बेल 206-बी-3 हेलीकॉप्टर एक बार में 250 लीटर कीटनाशक दवा लेकर उड़ान भरेगा और करीब 25 से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव करके टिड्डियों का समूल खात्मा करेगा.

पढ़ें-टिड्डी टेररः टिड्डी दल पर 'हेलीकॉप्टर अटैक', केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- वायु सेना से भी ली जाएगी मदद

यह हेलीकॉप्टर बाड़मेर के उत्तरलाई स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगा. जहां से प्रोटोकॉल के अनुसार, इसका इस्तेमाल राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और नागौर के रेगिस्तानी इलाकों में टिड्डी नियंत्रण अभियान में किया जाएगा.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

पढ़ें-टिड्डी दल को देख बढ़ी किसानों की चिंता, सतर्क करने में जुटा कृषि विभाग

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि 28 जून तक टिड्डी नियंत्रण अभियान देश के 9 राज्यों के 101 जिलों के 2,33,487 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया. इनमें राजस्थान के 31 जिले, पंजाब का 1 जिला, गुजरात के 5 जिले, मध्यप्रदेश के 40 जिले, महाराष्ट्र के 4 जिले, उत्तर प्रदेश के 13 जिले, छत्तीसगढ़ का 1 जिला, बिहार के 4 जिले और हरियाणा के 2 जिले शामिल हैं.

बाड़मेर के लिए हेलीकॉप्टर रवाना

पढ़ें-भरतपुर शहर में टिड्डियों का अटैक, प्रशासन की बढ़ी चिंता

इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण अभियान में हवाई छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है, जबकि ड्रोन के जरिए छिड़काव पहले से ही किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details