राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: हार्ट का ऑपरेशन करवाने आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को किया क्वॉरेंटाइन - Corona positive found in Amer

जयपुर के आमेर में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया हैं. जिके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

आमेर में मिला कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Amer
हार्ट का ऑपरेशन करवाने आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 8, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर के आमेर इलाके में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर से आमेर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जानकारी के मुताबिक आमेर निवासी एक व्यक्ति हार्ट का ऑपरेशन करवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था. जहां पर कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्राइवेट अस्पताल ने व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं.

कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को किया क्वॉरेंटाइन

पढ़ेंःcorona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा

व्यक्ति 2 दिन से जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था. जहां पर हार्ट का ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

आमेर अस्पताल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को घर में क्वॉरेंटाइन कर पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया गया. मेडिकल की टीम आसपास के इलाके में भी सभी कॉलोनियों में स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिजनों की भी जांच करवाई जाएगी.

आमेर अस्पताल प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि आमेर निवासी एक व्यक्ति करीब 2 दिन पहले आमेर अस्पताल में आया था. जिसकी बीमारी को देखते हुए डॉक्टर ने एसएमएस अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी थी. व्यक्ति को हार्ट की प्रॉब्लम बताई जा रही थी. जिसके बाद व्यक्ति एसएमएस अस्पताल की बजाए प्राइवेट अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया. जहां पर हार्ट का ऑपरेशन करवाने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

इसके बाद प्राइवेट अस्पताल प्रशासन ने व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पर आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन में मालगाड़ी पर बैठकर नासिक जा रहा था प्रेमी जोड़ा, गेटमैन ने पकड़ा

साथ ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है. जिनको भी चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. करीब दो दर्जन परिजनों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. बाकी लोगों को भी चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज कर स्क्रीनिंग का काम किया जाएगा. जिससे कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details