जयपुर. राजधानी में कई दशक बाद शुक्रवार को जोरदार बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश ने जयपुर के कई इलाकों में तबाही मचा कर रख दी. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में बारिश का कहर देखने को मिला. जयसिंह पुरा खोर की अमरनाथ धाम कॉलोनी के कई मकान हवा में ही लटक रहे हैं. मकानों के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण कटाव लग गए.
बता दें कि मकानों के नीचे से खाई पड़ गई है. जिससे मकान का कुछ हिस्सा बिना नींव के ही टिका हुआ है. मकानों के आगे भी गहरी खाई पढ़ने से कई मकान गिरने की हालत में हो गए, तो कई मकानों के दरारें पड़ चुकी है, तो वहीं कई मकानों का कुछ हिस्सा ढह गया.
अमरनाथ धाम कॉलोनी के पीछे गलता वन क्षेत्र से आने वाली नदी तेज बहाव के कारण कॉलोनी के रास्ते से बह कर निकली. जिसने पूरी कॉलोनी की सड़कों को भी तहस-नहस कर दिया और मकानों के आगे खाई ही खाई पड़ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे वन विभाग की दीवार टूट गई और क्षीण बांध की पाल टूटने से पूरा पानी कॉलोनी के रास्ते से बहने लगे गया. जिससे मकानों में काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, लोग अपने स्तर पर खाइयों में मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही पूरी कॉलोनी की बिजली भी गुल हो गई. जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. तो वहीं कई मकानों के नीचे खाई पढड़ने से लोग बेघर हो गए हैं. गंदगी और कचरा भी लोगों को घरों में घुस गया है. कॉलोनी की सीवर लाइन और पाइप लाइने भी टूट चुकी है, और मकानों में दरारें पड़ गई है. कई मकान गिरने की कगार पर है. जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.