जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शिफ्ट कर दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद विधायकों के साथ जैसलमेर गए थे. जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर से शाम को जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर गुजारिश करेंगे कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करें और राज्यों की जरूरतों को जानें. गहलोत ने बीजेपी को कोरोना काल में सरकार गिराने की साजिश के लिए भी घेरा.
जनता माफ नहीं करेगी भाजपा को
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा को जनता माफ नहीं करेगी. इन्होंने कोरोना के समय सरकार गिराने की साजिश रची है. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. आने वाले समय में जनता जरूर केंद्र की सरकार से इस बारे में जवाब मांगेगी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे के बारे में कहा कि इस सियासी संकट के बीच वसुंधरा कहां हैं. जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, उनमें एक का तो प्लेन क्रैश हो गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत से अपना मंत्रालय संभाला नहीं जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावत अगर पानी की समस्या के ऊपर काम करते तो आज सब इनका धन्यवाद अदा करते. लेकिन यहां कुछ और ही चल रहा है. राजस्थान प्रदेश में लगातार सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.