जयपुर.राजधानी के जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है, उन इलाकों में ऑडियो संदेशों के जरिए जन जागरूकता का अभियान शुरू हो चुका है. यह अभियान 14 अगस्त तक जारी रहेगा. ऑडियो संदेशों के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय अपनाकर स्वयं और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर के शहरी क्षेत्र में वार्ड और गलियों में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा से ऑडियो संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 10 दिन में 5 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन 5 ई रिक्शा ऑडियो संदेशों से लोगों को जागरूक करेंगे.
शर्मा ने बताया कि 5 से 7 अगस्त को रामगंज क्षेत्र में, 8 से 9 अगस्त को माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली में, 10 से 11 अगस्त को गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, 12 से 13 अगस्त को भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, 14 अगस्त को जगतपुरा, संजय सर्किल, आदर्श नगर में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे.