राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों में ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को किया जाएगा जागरूक - जयपुर के कोरोना हॉट स्पॉट

जयपुर के शहरी क्षेत्र के वार्ड और गलियों में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा से ऑडियो संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 5 से 14 अगस्त तक हर दिन 5 ई-रिक्शा ऑडियो संदेशों के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे.

rajasthan hindi news, jaipur latest news,  कोरोना से बचाव,  covid 19 safety measures
कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों में ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को किया जाएगा जागरूक

By

Published : Aug 6, 2020, 12:40 PM IST

जयपुर.राजधानी के जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है, उन इलाकों में ऑडियो संदेशों के जरिए जन जागरूकता का अभियान शुरू हो चुका है. यह अभियान 14 अगस्त तक जारी रहेगा. ऑडियो संदेशों के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय अपनाकर स्वयं और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों में ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को किया जाएगा जागरूक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर के शहरी क्षेत्र में वार्ड और गलियों में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा से ऑडियो संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 10 दिन में 5 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन 5 ई रिक्शा ऑडियो संदेशों से लोगों को जागरूक करेंगे.

शर्मा ने बताया कि 5 से 7 अगस्त को रामगंज क्षेत्र में, 8 से 9 अगस्त को माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली में, 10 से 11 अगस्त को गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, 12 से 13 अगस्त को भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, 14 अगस्त को जगतपुरा, संजय सर्किल, आदर्श नगर में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे.

यह भी पढे़ं :झालावाड़: कलेक्टर व SP ने कोविड-19 जागरूकता रथों को किया रवाना...ये है मकसद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने व आमजन को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करना और करवाना जरूरी है. आवश्यक होने पर ही घर से निकलना, घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क लगाना, भीड़भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाना, 2 गज की दूरी बनाए रखना जैसी बातें शामिल हैं.

कोरोना से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए. सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए. शर्मा ने बताया कि सरकार की एडवाइजरी और ऑडियो संदेशों में प्रसारित नियमों की पालना करने से कोरोंना से आसानी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details