जयपुर.राजधानी जयपुर में बढ़ते साइबर ठगी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने निजी बैंक के सहयोग से जयपुर शहर में साइबर क्राइम अवेयरनेस वीक की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरे सप्ताहभर आमजन को जागरूक किया जाएगा.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बैंक के सहयोग से अनजान फोन कॉल, मैसेज और लिंक, बैंक खाते, एटीएम-डेबिट कार्ड या पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, शहर में साइबर अपराध बढ़ने के पीछे लोगों में जागरूकता की कमी एक बड़ा कारण है. ऐसे में आमजन को जागरूक कर साइबर अपराध से बचाव का संदेश दिया जा रहा है.