जयपुर.परिवहन विभाग के द्वारा डाक योजना से प्रदेश भर के अंतर्गत आमजन को उनके आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को भेजने की अनिवार्यता की गई थी, लेकिन बीते दिनों प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के द्वारा प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के द्वारा डाक योजना के तहत आरसी और लाइसेंस को आमजन के घरों तक पहुंचाने में आ रही परेशानी को लेकर भी परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को इससे अवगत कराया था.
आमजन अब आरसी और लाइसेंस ले सकेंगे आरटीओ और डीटीओ कार्यालय से जिसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मौखिक आदेश जारी कर इस अनिवार्यता को खत्म करने के आदेश भी दिए थे. विभाग के अधिकारी उस योजना को बंद नहीं कर रहे थे, जिसके बाद ईटीवी भारत के द्वारा इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की गई थी. इसके बाद अब विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए इस योजना को बंद करने की अनिवार्यता भी कर दी है.
बता दें कि सभी आरटीओ और डीटीओ कार्यालय से ही आमजन अपने आरटीओ ड्राइविंग लाइसेंस ले सकेंगे. डाक से आरसी और ड्राइविंग भेजने की अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया गया है.इसी महीने से यह व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही दस्तावेज भेजने में अक्सर जो समस्या आमजन को आती थी या फिर दस्तावेज गुम हो जाते थे. वह शिकायत भी अब विभाग के अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें-जोधपुरः आपसी रंजिश को लेकर भरे बाजार में युवक पर हमला
इसके साथ ही लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग के द्वारा यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. इसके साथ ही जो लोगों को डाक से दस्तावेज मंगवाने हैं, उनको अलग ऑप्शन दिया जाएगा. ऐसे में कुछ महीनों तक इस योजनाओं को जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही लोगों को एक विकल्प भी दिया जाएगा. ऐसे में वह अपने दस्तावेजों को डाक के जरिए भी मंगा सकेंगे और जिन्हें डाक से अपने लाइसेंस हासिल नहीं चाहिए. वह आरटीओ और डीटीओ कार्यालय जाकर अपने आरसी और लाइसेंस ले सकेंगे, जिससे आमजन को एक बड़ी राहत भी मिलेगी.