जयपुर. प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश ने निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी. साथ ही स्मार्ट सिटी के काम पर भी सवाल खड़े किए. तेज बारिश से स्मार्ट रोड पानी से लबालब हो गई. दुकानों में पानी भर गया और बरामदे में रिसाव शुरू हो गया. ऐसे में अब व्यापारियों ने निगम प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक टैक्स नहीं दिया जाएगा.
राजधानी में सोमवार को हुई तेज बारिश से कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई. परकोटे के चांदपोल बाजार, चौड़ा रास्ता और ब्रह्मपुरी में दुकानों के अंदर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया. जिससे लाखों के माल और फर्नीचर का नुकसान हुआ. इसी पीड़ा को लेकर मंगलवार को व्यापार महासंघ और विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी नगर निगम में महापौर और कमिश्नर से वार्ता करने पहुंचे.
इस दौरान व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन बाजारों में स्मार्ट रोड बनाई गई है, वहां भी पानी भर रहा है. व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. यही नहीं जिन बरामदों की बीते डेढ़ साल से मरम्मत का काम चल रहा है, उनमें भी रिसाव हो रहा है. इसके साथ ही व्यापारियों ने परकोटे के बाजारों में पार्किंग और कचरा डिपो की समस्या भी गिनाई. व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह में इन व्यवस्थाओं को बेहतर नहीं किया जाता, तो व्यापारी मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे और निगम के किसी भी तरह के टैक्स को अदा नहीं किया जाएगा.