जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पतालों में भी रक्त की कमी होने लगी है. साथ ही अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए राजधानी जयपुर के गलता गेट इलाके में श्री खंडेलवाल वैश्य समाज शिक्षण संस्थान सुधार समिति की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.
लोगों ने बताई अस्पतालों में ब्लड की कमी तो लगा दिया ब्लड डोनेशन कैंप रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रक्तदान के साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया. साथ ही संदेश दिया गया कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तदान एक महादान है. कोरोना संक्रमण के दौर में ब्लड की काफी कमी है. लोग रक्तदान करने से भी कतरा रहे हैं. वहीं, लोगों को रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रक्तदान के काफी फायदे भी है.
पढ़ें:राजस्थान सरकार कर रही वेतन कटौती की तैयारी...कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कहा- स्वैच्छिक हो वेतन कटौती
सामाजिक कार्यकर्ता एवं आयोजन कर्ता दीपक मामोडिया ने बताया कि अस्पताल में भोजन वितरण के दौरान ऐसी समस्याएं सामने आई कि लोगों को ब्लड की कमी से काफी परेशान होना पड़ रहा है. अस्पतालों में रक्त की काफी कमी हो गई है. क्योंकि कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लग पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ताकि दूसरे लोग भी रक्तदान के प्रति प्रेरित हो और अस्पतालों में रक्त की पूर्ति हो सके.
रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया. साथ ही क्षेत्रीय विधायक रफीक खान, महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारुकी, पार्षद नीरज अग्रवाल, पारस जैन और स्थानीय पार्षद समय कई गणमान्य लोगों ने शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में भी समझाया गया.