जयपुर. हाउसिंग बोर्ड के बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किस्तों में आवास योजना का लाभ उठाते हुए घर खरीदने के लिए आम लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जयपुर के प्रताप नगर स्थित आवासन मंडल के गोमती, गंगा और प्रताप अपार्टमेंट के आवासों को खरीदने के लिए रविवार को इच्छुक खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें खासकर चारदीवारी के बाशिंदों ने ज्यादा रुचि दिखाई.
कोविड-19 की वजह से हुए लाॅकडाउन ने बता दिया है कि हर व्यक्ति के लिए घर कितना जरूरी है. लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूडीएच मंत्री ने 27 मई को सभी के लिए किस्तों में आवास योजना को लांच किया था. मंडल के आवास उचित कीमत पर उपलब्ध होने, प्राइम लोकेशन पर स्थित होने और उनमें पानी, बिजली, सड़क, पार्किंग जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं होने की वजह से आम जन में लोकप्रिय हो रहे हैं.
पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: लॉकडाउन में गांव के युवाओं ने बदल दी जोहड़ की सूरत, लाखों लीटर पानी का होगा संग्रहण
वहीं, सबसे ज्यादा रुझान राजधानी के परकोटा क्षेत्र के लोगों में देखने को मिल रहा है, जो अब चारदीवारी में आ रही पार्किंग और पानी जैसी समस्याओं से हर दिन दो-चार हो रहे हैं.
किस्तों में योजना के तहत आवासन मंडल ने नया नारा दिया है. 'मकान की कीमत का 10 प्रतिशत दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए'. इस योजना के तहत आमजन को 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किस्तों में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.