जयपुर.कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए नियमों की पालना करने की अपील कर रही है, लेकिन प्रदेश में जनप्रतिनिधि ही नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में आमजन का कहना है कि जनता जनप्रतिनिधि को देखती है, उन्हें फॉलो करती है. ये लोग नियमों को नहीं मान कर गलत कर रहे हैं.
जनप्रतिनिधि ही कर रहे नियमों की अवहेलना कोरोना से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री तक लगातार अपील जारी कर लोगों से मेडिकल एडवाइजरी की पालना करने की अपील कर रहे हैं. फिर चाहे सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो या फिर बार-बार हाथ धोने की अपील. प्रदेश सरकार तो जागरूकता के लिए 30 जून तक विशेष अभियान भी चला रही है, लेकिन क्या हमारे जनप्रतिनिधि खुद जागरूक हैं. अनलॉक 1 में जिस तरह राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. उनमें ही मेडिकल एडवाइजरी की पूरी तरह पालना नहीं हो रही, जिससे आमजन भी हैरान है.
यह भी पढ़ें :कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री
दरअसल, अनलॉक 1 में एकाएक प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई. बीजेपी जहां वर्चुअल रैली और सभाएं करके आमजन को कोविड-19 के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज तो दे रही है, लेकिन दूसरी ओर पार्टी के स्तर पर बिजली पानी के बिल माफी को लेकर मंडल स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर बिजली और पानी के दफ्तरों में पहुंच रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना होती आसानी से देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें :कोटा: निर्माण कार्यों की धीमी गति पर बिफरे मंत्री धारीवाल, ठेकेदारों को लगाई फटकार
केवल बीजेपी ही नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ कांग्रेस भी इस काम में पीछे नहीं है. भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों का नमन के लिए शुक्रवार को शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम इसका उदाहरण है. कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इसमें जुटे.
लिहाजा, सोशल डिस्टेंसिंग की तो अवहेलना हुई. ऐसे में आमजन का कहना है कि जनता सरकार को देखती है. ऐसे में नियमों की धज्जियां उड़ाना अच्छी बात नहीं है. कोराना काल में जागरूकता की बात करने वाले राजनेता ही जनता के बीच वो नजीर पेश नहीं कर पा रहे, जिसकी उन्हें जरूरत है.