जयपुर.कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान से पहले कई राज्य सरकारों ने अपने यहां 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया था. लेकिन अब केंद्र ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन को लागू करने का फैसला लिया है. ऐसे में लोग अब 19 दिन और घरों में ही कैद रहेंगे. जिसके चलते आज पीएम मोदी के ऐलान के बाद एक बार फिर राशन की दुकानों के बाहर लोगों की कतार नजर आई.
पुलिस प्रशासन की लोगों पर पैनी नजर
रोजमर्रा का सामान और खाने-पीने की वस्तुओं का इंतजाम करने के लिए लोग घरों से बाहर निकले. हालांकि राशन की दुकानों के बाहर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. वहीं व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए दुकानों के बाहर 1 से 2 मीटर पर चिन्ह अंकित किए. ताकि लोग डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सामग्री ले सकें.
लोगों की राशन की दुकानों के बाहर लगी कतार 19 दिन का राशन इकठ्ठा करने पहुंचे लोग
व्यापारियों ने बताया कि जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. प्रशासन की ओर से राशन की दुकानों को लॉकडाउन में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति होने के चलते यहां राशन की दुकानों को भी बंद किया गया है. ऐसे में कर्फ्यू वाले क्षेत्र से लोग बड़ी संख्या में दूसरे क्षेत्रों में राशन खरीदने पहुंचे. लोगों ने बताया कि 19 दिन तक तमाम जरूरतों की सामग्री की व्यवस्था करने के लिए राशन की दुकानों तक पहुंचे हैं, ताकि किसी तरह की परेशानी ना आए.
यह भी पढे़ं-Special: जिस संगमरमर के लिए पहचाना जाता है मकराना, आज लॉकडाउन ने उसकी चमक कर दी फीकी
बहरहाल, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिन और अब 19 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि इस लॉकडाउन के पहले सप्ताह में सख्ती ज्यादा रहेगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, थाने, जिले और राज्य को परखा जाएगा और जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे. वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.