राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : बस्सी के बल्लूपुरा पानी विवाद मामले में तूंगा थाना का 6 घंटे तक ग्रामीणों ने किया घेराव...आश्वासन के बाद हटे

बस्सी के बल्लूपुरा गांव में पानी भरने की बात पर एक परिवार को लाठियों से पीटने के मामले में तूंगा थाने पर चल रहा धरना समाप्त हो गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वाशन दिया है. हमले में एक महिला गंभीर घायल हो गई थी. इसके अलावा भी कुछ लोगों को चोटें आई थीं. घटना का वीडियो वायरल हुआ था.

police station gherao
पानी को लेकर मारपीट

By

Published : Sep 8, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 10:57 PM IST

बस्सी(जयपुर): बस्सी के तूंगा थाना इलाके के बल्लुपुरा गांव में पानी भरने की बात को लेकर हुई मारपीट के मामले में ग्रामीणों की ओर से पुलिस थाने में दिया जा रहा धरना 6 घण्टे बाद समाप्त कर दिया गया.

एसीपी सुरेश सांखला ने धरना दे रहे ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. एसीपी के मुताबिक मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया था. अब तक इस मामले में 9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

पानी भरने की बात को लेकर मारपीट

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. बता दें कि बल्लुपुरा गांव में हुई मारपीट के मामले को लेकर सर्वसमाज के लोगों ने पुलिस थाने में धरना दिया था.

पानी भरने की बात पर हुआ था झगड़ा

तूंगा थाना इलाके के बल्लुपुरा गांव में दबंगों ने पानी भरने (Issue Of Filling Water) की बात को लेकर मारपीट की थी. दबंगों की दबंगई (Domination of Dabangs)और पुलिस के मौन से नाराज गांव वालों ने थाने का घेराव (Police Station Gherao) किया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन (Villagers Protest) की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के मान मनौवल की कोशिश की थी.

बता दें कि मंगलवार (7 सितम्बर 2021) को पानी भरने की बात (Issue Of Filling Water)को लेकर बल्लुपुरा गांव में दबंगों ने एक परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया था. हमले में महिला समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगो को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार भी किया.

हालांकि लोग इसे लीपापोती मान रहे थे और इस कार्यशैली के खिलाफ ही उन्होंने दोषियों को सख्त सजा की मांग के साथ थाने का घेराव कर दिया. जानकारी के अनुसार यहां बीसलपुर का पानी सप्लाई होता है. यहां बीसलपुर प्वाइंट (Bisalpur Point) पर पानी भरने की बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. गौरतलब है कि जयपुर के बस्सी इलाके में पेयजल का संकट रहता है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details