राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैन मंदिरों में चोरी की वारदातों के विरोध में उतरे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - जयपुर के छोटी चौपड़ पर प्रदर्शन

जयपुर के जैन मंदिरों को इन-दिनों चोर निशाना बना रहे है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने छोटी चौपड़ पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

जैन मंदिरों में चोरी की वारदात, Theft incidents in Jain temples
चोरी की वारदातों के विरोध में उतरे लोग

By

Published : Feb 12, 2021, 7:54 PM IST

जयपुर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर जैन मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं. जैन मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने छोटी चौपड़ पर प्रदर्शन किया. धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. विरोध-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम कोतवाली थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

चोरी की वारदातों के विरोध में उतरे लोग

धरोहर बचाओ समिति और जैन समाज के गणमान्य लोगों ने जैन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसके साथ ही रात्रि गश्त को भी मजबूत करने की मांग की गई है. राजधानी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर और बजाज नगर थाना इलाके में पिछले दिनों चोरी की वारदातें हुई थी, जहां पर कई बेशकीमती मूर्तियों को चोरों ने चोरी किया था. लोगों का कहना है कि राजधानी जयपुर में मंदिर चोरों के निशाने पर है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी सख्ती बरतने की आवश्यकता है. प्राचीन जैन मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां पर कई बेशकीमती और एंटीक मूर्तियां चोरी हो रही है.

धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि जैन मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों के विरोध में प्रदर्शन किया गया है. मुख्य रूप से जैन मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां की बेशकीमती मूर्तियों को चोरी करके विदेशों में बेचा जा रहा है, वहीं सरकार आंखें मूंदे बैठी है. कानून व्यवस्था चौपट हो रही है. जैन मंदिरों में हुई चोरी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. सर्व समाज में चोरी की वारदातों को लेकर काफी आक्रोश है.

पढ़ें-भारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

राजस्थान जैन सभा के महामंत्री प्रदीप जैन का कहना है कि प्राचीन जैन मंदिर हमारी धरोहर है. प्राचीन मूर्तियां हमारी संस्कृति की पहचान है. बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि मंदिरों में हो रही चोरियों पर लगाम लग सके. उन्होंने कहा कि रीट के एग्जाम महावीर जयंती के दिन होगा. ऐसे में सरकार को ध्यान देना चाहिए. किसी भी धर्म या समाज के पर्व त्योहार के अवसर पर एग्जाम होना गलत है. नेशनल होलीडे और धर्म भावनाओं से जुड़े दिन पर एग्जाम नहीं होने चाहिए. ऐसे में एग्जाम डेट को परिवर्तित किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details