जयपुर. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में बुधवार को स्थानीय लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं जिन्होंने किसान आंदोलन को दौरान उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसान नेताओं के पुतले फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. गणतंत्र दिवस पर देश की छवि धूमिल करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर उपद्रवियों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटना को लेकर मानसरोवर थड़ी मार्केट चौराहे पर स्थानीय लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोगों की ओर से किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी की गई. उपद्रवियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.