राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा सिख समाज

सिखों के पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा को घेरकर पत्थरबाजी करने के मामले में सिख समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते जयपुर में सिख समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

जयपुर में सिख समाज का विरोध प्रदर्शन,  Protest against Sikh society in Jaipur, जयपुर की खबर,  jaipur news
गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा सिख समाज

By

Published : Jan 4, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर में शुक्रवार दोपहर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सिखों के पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा को घेरकर पत्थरबाजी की. पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि इस शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा किया जाए. जिसके बाद देशभर में सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते राजस्थान सिख समाज ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर इसकी निंदा की.

गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा सिख समाज
शहर के राजा पार्क गुरुद्वारा और वैशालीनगर गुरुद्वारा के बाहर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हाथों में तलवारे लहराकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं. संगत में मौजूद राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. उस गुरुद्वारे पर ऐसा हमला करना काफी निंदनीय है. सिख समाज ने हमेशा मानवता की सेवा की है और मानवता की सेवा के लिए जुर्म के खिलाफ अपनी कुर्बानियां दी हैं.

पढ़ेंः एएनएम भर्ती-2018 : अधिक अंक के बावजूद एमबीसी उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग में क्यों नहीं दी नियुक्तियां- हाईकोर्ट

उनका कहना था कि ऐसे इतिहास को भुलाकर कुछ शरारती तत्व कैसे ऐसी शरारत कर रहे हैं, ये हमारी समझ के बाहर है. हम चाहते है कि पाकिस्तान सरकार ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. जिन्होंने इतने बड़े गुरुद्वारे पर हमला किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जैसे कि आगे कभी भी दोबारा धर्म के नाम पर ऐसी घटना ना हो और जिन सिखों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें उचित न्याय मिलना चाहिए. उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए.




ABOUT THE AUTHOR

...view details