जयपुर.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर में शुक्रवार दोपहर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सिखों के पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा को घेरकर पत्थरबाजी की. पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि इस शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा किया जाए. जिसके बाद देशभर में सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते राजस्थान सिख समाज ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर इसकी निंदा की.
जयपुरः ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा सिख समाज
सिखों के पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा को घेरकर पत्थरबाजी करने के मामले में सिख समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते जयपुर में सिख समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा सिख समाज
उनका कहना था कि ऐसे इतिहास को भुलाकर कुछ शरारती तत्व कैसे ऐसी शरारत कर रहे हैं, ये हमारी समझ के बाहर है. हम चाहते है कि पाकिस्तान सरकार ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. जिन्होंने इतने बड़े गुरुद्वारे पर हमला किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जैसे कि आगे कभी भी दोबारा धर्म के नाम पर ऐसी घटना ना हो और जिन सिखों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें उचित न्याय मिलना चाहिए. उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए.