जयपुर.सीएम गहलोत को आभार व्यक्त करने के लिए खिलाड़ी, कॉलेज शिक्षक, होम्योपैथी चिकित्सक सहित कई क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात की. साथ ही बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं तथा अन्य फैसलों के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में एथलेटिक्स, कबड्डी तथा वूशू के खिलाड़ी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए जितनी घोषणाएं इस बार बजट में की गई हैं, वे सभी घोषणाएं अभूतपूर्व हैं. पूर्व ओलम्पियन धावक गोपाल सैनी तथा कबड्डी कोच हीरानन्द कटारिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि ओलम्पिक, एशियन तथा कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर मिलने वाली इनामी राशि को चार गुना तक बढ़ाने, 500 खेल कोच लगाने, खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भत्ता राशि को दोगुना करने तथा 'फिट राजस्थान-हिट राजस्थान' जैसी घोषणाओं से निश्चय ही प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस, सदन के पटल पर रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन
बानसूर विधायक शकुन्तला रावत के साथ बड़ी संख्या में बानसूर से आए किसान, अधिवक्ता सहित अन्य लोगों ने बानसूर में सीनियर सीजे एंड एसीजेएम कोर्ट, नई स्वतंत्र कृषि उपज मंडी तथा नगर पालिका की घोषणा के लिए गहलोत का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि 70 साल में कभी भी बानसूर क्षेत्र के लिए एक साथ बजट में इतनी ज्यादा राशि की घोषणाएं नहीं हुई है, जितनी की इस बार की गई है.