राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM से मिले कई प्रतिनिधिमंडल, बजट में कई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए जताया आभार - presentation of budget 2020

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत 20 फरवरी को विधानसभा में वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर चुके हैं. बजट पेश होने के बाद सोमवार को कई संगठन के लोग सीएम का आभार व्यक्त किए.

jaipur news  rajasthan budget 2020  presentation of budget 2020  cm gehlot after the presentation
CM से मिले कई प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Feb 24, 2020, 5:31 PM IST

जयपुर.सीएम गहलोत को आभार व्यक्त करने के लिए खिलाड़ी, कॉलेज शिक्षक, होम्योपैथी चिकित्सक सहित कई क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात की. साथ ही बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं तथा अन्य फैसलों के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

CM से मिले कई प्रतिनिधिमंडल

इस दौरान बड़ी संख्या में एथलेटिक्स, कबड्डी तथा वूशू के खिलाड़ी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए जितनी घोषणाएं इस बार बजट में की गई हैं, वे सभी घोषणाएं अभूतपूर्व हैं. पूर्व ओलम्पियन धावक गोपाल सैनी तथा कबड्डी कोच हीरानन्द कटारिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि ओलम्पिक, एशियन तथा कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर मिलने वाली इनामी राशि को चार गुना तक बढ़ाने, 500 खेल कोच लगाने, खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भत्ता राशि को दोगुना करने तथा 'फिट राजस्थान-हिट राजस्थान' जैसी घोषणाओं से निश्चय ही प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःविधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस, सदन के पटल पर रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन

बानसूर विधायक शकुन्तला रावत के साथ बड़ी संख्या में बानसूर से आए किसान, अधिवक्ता सहित अन्य लोगों ने बानसूर में सीनियर सीजे एंड एसीजेएम कोर्ट, नई स्वतंत्र कृषि उपज मंडी तथा नगर पालिका की घोषणा के लिए गहलोत का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि 70 साल में कभी भी बानसूर क्षेत्र के लिए एक साथ बजट में इतनी ज्यादा राशि की घोषणाएं नहीं हुई है, जितनी की इस बार की गई है.

यह भी पढ़ेंःकृषि बजट 2020 : खेत-किसानी के लिए 3,420 करोड़ का प्रावधान, यहां पढ़ें प्रमुख घोषणाएं

राजस्थान होम्यो फिजीशियन एवं होम्योपैथिक कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर और जोधपुर में राज्य के पहले सरकारी होम्यापैथिक कॉलेज खोलने की घोषणा पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे होम्योपैथी को प्रोत्साहन मिलेगा. एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. टीपी यादव, डॉ. अजय यादव और अन्य होम्यापैथी चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को बुके और गुलाब के फूल भेंटकर इस घोषणा का स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020: कारोबारी बोले बजट स्वास्थ्य और खेल को समर्पित, उद्योगों के लिए नहीं की बड़ी घोषणा

किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया के साथ आए क्षेत्र के निवासियों ने बजट पर आभार व्यक्त करने के साथ ही किशनगढ़बास में गौण मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. अधिक संख्या में राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए आभार व्यक्त किया. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार के सकारात्मक रूख से विश्वविद्यालय के 272 शिक्षकों को आठ साल बाद पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details