जयपुर. सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर 'इंडिया' शब्द हटाने को लेकर याचिका दायर हुई है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. अनुच्छेद कहता है कि भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इसकी जगह संशोधन करके इंडिया शब्द हटाकर, भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाए. हालांकि अभी याचिका पर फैसला आना बाकी है. इससे पहले जयपुर वासियों का देश के नाम को लेकर क्या मत है, ये जाना ईटीवी भारत ने.
संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं. यह मामला एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराया. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दलील है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है. ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर इंडिया शब्द हटा दिया जाए. जिसकी जगह जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल किया जाए.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त