राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी मिलने से जयपुर वासियों में उत्साह, सुनिये क्या कहा

देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है. इसे देश की दवा निंयत्रक संस्था ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मंजूरी भी मिल गई है. जल्द ही 2 से 18 साल के बच्चों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी.  भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से निर्मित इस वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है. जयपुर वासियों ने वैक्सीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

people of jaipur excited
बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी मिलने से जयपुर वासियों में उत्साह

By

Published : Oct 13, 2021, 2:19 PM IST

जयपुर. बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी पर जयपुर के लोगों ने खुशी जाहिर की है. शहर के अभिमन्यु बंसल का कहना है कि यह चीज ऐतिहासिक रहेगी. अब तक 18 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी. अब यही बच्चे फिर से स्कूल, कोचिंग जाना शुरू कर रहे हैं.

इनका वैक्सीनेशन स्पीड से होगा, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. रामगोपाल विजय का कहना है कि वैक्सीन जरूरी है. इससे घबराना नहीं चाहिए. हमें वैक्सीन का पूरा समर्थन करना चाहिए. बड़ों के साथ बच्चों की सुरक्षा भी जरूरी ह. बच्चे अपने ही हैं. आगे आने वाली पीढ़ी के पीछे ही हम जी रहे हैं.

बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी मिलने से जयपुर वासियों में उत्साह...

जयपुर वासी रमेश का कहना है कि बच्चों के टीके लग रहे हैं, यह अच्छी बात है. इस बीमारी का इलाज मात्र टीका ही है. टीका लग जाएगा तो बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा होगी. बच्चों को अधिक से अधिक टीके जल्द लगाने चाहिए. टीका नहीं लगने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

पढ़ें :बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार

रिटायर कर्मचारी कन्हैयालाल का कहना है कि तीसरी लहर से बचने का यही तरीका है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे भी निवेदन है कि वे लगवाएं. एक अन्य नागरिक लालचंद का कहना है कि वैक्सीन बुजुर्गों ने लगवाई है. बच्चों को भी लगनी चाहिए. इससे वे बीमारी से बचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details