जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लोगों को इस महामारी से बचने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं. अब प्रदेश सरकार ने लोगों को यूनानी काढ़ा पिलाने का काम शुरू किया है. ये काढ़ा लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी कारगर भी साबित हो रहा है.
राजकीय यूनानी औषधालय की तरफ से पिछले कुछ दिनों से रोजाना 8 शिविर लगाकर काढ़े का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को राजधानी की भट्टा बस्ती स्थित एक इलाके में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बूस्टर जोशांदा यूनानी काढ़ा पिलाया गया. वहीं, लोग भी भारी संख्या में काढ़ा पीने के लिए इस शिविर में पहुंचे. यहां तक कि, छोटे-छोटे बच्चे भी काढ़े को पीने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए.