जयपुर. शहर में रामनवमी पर अधिकांश लोगों ने अपने घरों में दीपक जलाएं. अपने घरों को दीपक की रोशनी से चकाचौंध कर लोगों ने भगवान राम से कोराना से बचाने की प्रार्थना भी की है. इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने भी अपने घरों में दीपक जलाए. भाजपा की नेता सुमन शर्मा ने भी अपने घर में दीपक जलाकर कोरोना से देश को बचने की प्रार्थना की.
रामनवमी पर दीपक की रोशनी से जगमगाए घर, भगवान राम से की कोरोना से बचाने की प्रार्थना - कोरोना से बचाने की प्रार्थना
जयपुर में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को लोगों ने रामनवमी के अवसर पर अपने घरों में दीपक जलाए. साथ ही भगवान राम से कोराना से लोगों को बचाने की प्रार्थना की है. इस दौरान जयपुर शहर के कई इलाकों में दीपावली जैसा माहौल नजर आया.
घरों में जलाए दीपक
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
सुमन शर्मा ने पूरे देश के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी ही के दिन भगवान राम हमारे बीच में पधारे थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना जैसी महामारी से भगवान राम ही हमें ऊबारेंगे. साथ ही कहा कि सभी लोगों ने इस महामारी के समय भगवान राम से प्रार्थना की है और जल्दी भगवान राम की कृपा से हमें इस महामारी से भी पार पा लेंगे.