जयपुर.केंद्र सरकार ने अपना 2020-21 का बजट पेश कर दिया है. मोदी सरकार के पहले बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी है. अलग-अलग वर्ग के लोगों को इस बजट से ढेरों उम्मीदे थी. ऐसे में कई लोगों को ये बजट अपने पक्ष में लगा तो वहीं कुछ लोग निराश भी दिखे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में छूट देकर लोगों को राहत दी है. लोगों ने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव करके राहत मिली है. लोगों ने कहा कि टैक्स को लेकर व्यपारियों के साथ न्याय हुआ है. महिलाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी से लोगों को जोड़ने के लिए 6 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को मोबाइल दिया जाएगा, ताकि महिला और बच्चें स्वस्थ्य रह सके. लोगों ने कही कि ग्राम पंचायतों, पुलिस थाने और आंगनबाड़ियों को डिजिटल करने की योजना सराहनीय है.