राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूर्य की उपासना और दान का पावन पर्व, श्रद्धालुओं ने गलताजी में लगाई आस्था की डुबकी

मकर सक्रांति त्यौहार पर सूर्य की उपासना और स्नान-दान के पावन पर्व पर गलताजी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. उसके बाद दान-पुण्य का दौर चला, जहां श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया.

makar sakranti festival, makar sakranti in galta temple, galta temple in jaipur, jaipur news, जयपुर न्यूज, मकर सक्रांति, जयपुर में मकर सक्रांति, जयपुर में गलता मंदिर
गलताजी में मकर सक्रांति

By

Published : Jan 15, 2020, 12:37 PM IST

जयपुर.छोटी काशी जयपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़े श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में मकर संक्रांति के पर्व के श्रेष्ठ पुण्य काल में बुधवार को दान-पुण्य का दौर चला. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गलता जी सरोवर में तीर्थ स्नान किया.

दान-पुण्य के लिए गौशालाओं में दिनभर गाय और बछड़ों की मनवार होती रही. मंदिरों में पतंगों की विशेष झांकियां भी सजाई गई. गलता जी में अलसुबह पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सानिध्य में कुंड स्नान हुआ.

गलताजी में मकर सक्रांति

इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं और कुंड में डुबकी लगाकर सूर्य की उपासना की. वहीं गरीबों को दान देकर पुण्य का लाभ लिया.

यह भी पढ़ें- जयपुर की पतंगबाजी में पौराणिक और आधुनिक स्वरूप का मिश्रण, मकर सक्रांति गंगा-जमुनी तहजीब का भी प्रतीक

अरावली की पहाड़ियों से गिरे सरोवर में गो-मुख से निकलते जल से देश-विदेश के श्रदालु स्नान करने पहुंचे. कहा जाता है, कि गलता कुंड में स्नान करने मात्र से ही सारे पाप धुल जाते हैं. इस मंदिर परिसर में 2 कुंड बने हुए हैं, जिसमें खासतौर पर मकर सक्रांति पर्व पर श्रदालु बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंचते हैं.

गलता जी मंदिर के अलावा यहां बालाजी और सूर्य मंदिर भी है, जहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. यहां गोमुख के स्रोत वाले तीन जल प्रवाह हैं और यह इस मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण है. बता दें, कि उस समय के सामाजिक मापदंडों के साथ ये बनाया गया था. जिसमें पुरुष और महिलाओं के स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details