जयपुर. महीनों से अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों के लिए राजस्थान रोडवेज उम्मीद की नई किरण बनी. लेकिन ये किरण ऑनलाइन बुकिंग के अंधेरे में खोती दिखी. लोग सर्वर की समस्या और जानकारी के अभाव से जूझते मिले. जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर दोपहर में अलवर और करौली जाने वाली बसों के लिए ऐसे कई पैसेंजर थे, जिनका टिकट बुक ही नहीं हो सका. यही वजह रही कि आज भी कोई पिता अपने बच्चों से, तो कोई बच्चा अपने माता-पिता से नहीं मिल सका.
लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से निर्धारित मार्गों पर शनिवार से रोडवेज बस सेवा शुरू तो की गई, लेकिन गाइडलाइन के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग इन लोगों के लिए सिरदर्द बन गई. दरअसल, राजस्थान रोडवेज बस सेवा सीट क्षमता के आधे यात्री सवार होनेे, मास्क अनिवार्यता, बस को रास्ते में नहीं रोकने, यात्री और बस सैनेटाइज होने की शर्तोंं के शुरू हुई. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 30 सीट ही यात्रियों के लिए आरक्षित की गई और टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन की गई.
एक-दो पैसेंजर ही ऑनलाइन टिकट बुक करा पाए...
जानकारी के अनुसार इक्का-दुक्का पैसेंजर ही ऐसे थे जो अपना टिकट ऑनलाइन बुक करा पाए. जबकि एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की थी जिन्हें या तो सर्वर फेल्ड की शिकायत थी या जो ऑनलाइन टिकट बुक कराना ही नहीं जानते थे. ईटीवी भारत जब मौके पर पहुंचा तो यहां रोहित और पुष्पेंद्र ने बताया कि अपने गृह जिले से दूर राजधानी में कमाने के लिए आए. लेकिन अब खाने के भी लाले पड़ रहे हैं. सुबह 7:00 बजे टिकट बुकिंग की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और अब तो भूख से हाल बेहाल हो रहे हैं.