जयपुर.समझदार लोगों ने हेल्थ को वेल्थ बताया है. लेकिन लोग वेल्थ कमाने के चक्कर में हेल्थ को दरकिनार करते जा रहे हैं. तेज रफ्तार और भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जल्दी में है. कहीं भी पहुंचने के लिए रफ्तार वाले वाहन कार या बाइक से सड़कों पर निकल पड़ते हैं. इससे लोगों की जिंदगी आसान भले ही हो गई हो, लेकिन सेहत खराब होती जा रही है.
इस कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने कुछ लोगों को अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक तो कर ही दिया. यही वजह है कि अनलॉक 1 के साथ ही किसी ने जिम और योग क्लास का रुख किया. किसी ने अपनी बचपन की याददाश्त को सेहत की सवारी बना लिया. अब शहर की सड़कों पर अलसुबह से खुशनुमा मौसम में शहरवासी अपनों के साथ साइकिलिंग करने निकल पड़ते हैं. नाहरगढ़, आमेर, जल महल, सेंट्रल पार्क, स्टेच्यू सर्किल ये ऐसे स्थान हैं, जहां लोग खुशनुमा मौसम में साइकिलिंग का लुत्फ उठाते हैं. डॉक्टर्स का एक ग्रुप अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए हर दिन सुबह 1 घंटे साइकिलिंग को देता है. इससे ना सिर्फ हार्ट और मसल मजबूत होते हैं, बल्कि कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है.
पढ़ें:कोराना ने बेकरी कारोबार पर फेरा पानी... केक बिना न्यू ईयर सेलिब्रेशन बेमानी