जयपुर.बुधवार को देशभर में नो स्मोकिंग डे मनाया गया. हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. जिसके माध्यम से दुनिया भर में लोगों को स्मोकिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, जिससे लोग स्मोकिंग छोड़े. इसके लिए कोई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.
स्मोकिंग डे के मौके पर ईटीवी भारत ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया, जहां कई लोग धूम्रपान करते देखे गए. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भी इसकी धज्जियां उड़ती देखी गई. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गेट नंबर 1 के पास एक चाय की थड़ी है. जहां अक्सर भीड़ ज्यादा दिखाई देती है. यहां लोग खुले में धूम्रपान करते हुए दिखाई देते है.
कुछ लोग ऐसे भी थे, जो ईटीवी भारत की टीम को देखकर कैमरे से बचते नजर आए. इस जगह पर लोग अक्सर लंच के समय ज्यादा आते हैं और धूम्रपान करते है. हालांकि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शाखाओं में लोग धूम्रपान करते नहीं दिखे. परिसर के आसपास ऐसी कई दुकान है जहां तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि बिकते हैं. यहां से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों को बीड़ी, सिगरेट आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.