राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Effect: अलवर कलेक्ट्रेट में लोगों का प्रवेश बंद, मुख्य गेट पर पुलिस तैनात - Rajasthan News

अलवर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. न्यायालय में कार्य स्थगन के बाद अलवर कलेक्ट्रेट में पुलिस तैनात कर दी गई है. परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. एक व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

अलवर कलेक्ट्रेट हुआ बंद, Alwar Collectorate closed
कोरोना वायरस को लेकर अलवर कलेक्ट्रेट हुआ बंद

By

Published : Mar 18, 2020, 9:40 PM IST

अलवर.प्रदेश भर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर खासी गंभीर नजर आ रही है. सरकार की तरफ से प्रतिदिन नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. वहीं अलवर में भी न्यायालय 21 मार्च तक बंद रहेंगे. साथ ही अलवर कलेक्ट्रेट में लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

कोरोना वायरस को लेकर अलवर कलेक्ट्रेट हुआ बंद

कलेक्ट्रेट के गेट पर पुलिस तैनात कर दिए गए है. प्रत्येक व्यक्ति को पूछताछ के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. जरूरी काम के लिए आने वाले व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. प्रशासन की तरफ से सभी तरह के मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारेऔर जिन जगहों पर भीड़ जमा होती है, उन कार्यक्रमों को निरस्त करा दिया गया है.

ये पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया लगातार सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है. सरकार की तरफ से प्रतिदिन नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. इसलिए प्रशासन भी उन गाइड लाइनों के आधार पर लोगों को जागरूक करने और उनकी पालना कराने में लगा हुआ है. शादी समारोह से लेकर सभी तरह के कार्यक्रम आयोजन समिति से प्रशासन की तरफ से मांग की गई है कि. वो कार्यक्रम को ना करें. इसके अलावा लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, सैनिटाइजर और मास्क उपयोग करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details