राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान, नशा मुक्ति शिविर में भी लिया परामर्श - नशा मुक्ति शिविर का भी आयोजन

जयपुर में कर्बला हज हाउस में जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान की ओर से रक्तदान और नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया. शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.

जयपुर में रक्त दान शिविर, Blood donation camp in Jaipur
महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया

By

Published : Jan 31, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. कर्बला हज हाउस में जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान की ओर से रक्तदान और नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया. शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.

रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान

जमात ए इस्लामी हिंद की ओर से कर्बला हज हाउस में आयोजित रक्तदान शिविर 18 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं ने भी रक्तदान किया. युवाओं में भी रक्तदान को लेकर उत्साह देखा गया. जमात-ए-इस्लामी हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन ने बताया कि वक्त आने पर हमे अपना रक्त दान करना चाहिए.

पढ़ेंःउपचुनाव राजस्थान : प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पड़ेगा निकाय चुनाव परिणाम का असर..पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इस्लाम का अहम सबक यही है. अपने खून के जरिए दूसरों की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है. जमात-ए-इस्लामी हिन्द की तरफ से पिछले 11 सालों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसके जरिए लोगों को फायदा भी मिला है.

नशा मुक्ति शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगो ने परामर्श लिया. मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने बताया कि जबसे जमात ए हिंद की स्थापना की सबसे लगातार यह संस्था समाजिक सरोकारों के काम करती आ रही है. उन्होंने बताया कि किसी इंसान की मदद करना उसकी जान बचाना भूखे को खाना खिलाना यह ऐसे काम है जो अल्लाह के काम जैसे होता है.

पढ़ेंः राजसमंद में 7 साल की बच्ची से बर्बरता, गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना कहा- क्या कानून व्यवस्था भी धर्म, जाति, वोट बैंक देखकर दे रही है सरकार

मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने नशे को समाज में फैलने वाली गंदगी करार दिया. उन्होंने कहा इस गंदगी की सफाई करना ही हमारा मकसद है. आज के युवा नशे के लत में जल्दी पड़ जाते हैं. जिसके कारण समाज नुकसान होता है. दूसरी ओर शिया समाज की ओर से मोहम्मद साहब की पुत्री हजरत फातिमा जहरा के जन्मदिन पर इमाम बारगाह बास बदनपुरा में भी ब्लड डोनेशन कैंप और नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details