जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक होने वाली जनसुनवाई बुधवार को भी तय समय पर शुरू हुई. वहीं, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी तय समय पर पहुंच गए. लेकिन, जिनके लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम होता है वह ही कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे. जी हां हम बात कर रहे हैं उन आम लोगों की जो जनसुनवाई के जरिए सरकार के पास अपनी पीड़ा पहुंचा देते हैं. लेकिन आज वह खुद नहीं पहुंचे.
बता दें कि जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया को जनसुनवाई करनी थी, जो काफी लो प्रोफाइल भी रहते हैं और उनके विभाग में भी राजधानी से जुड़ा कुछ खास नहीं होता है. इसके चलते बुधवार को लोगों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई का रुख नहीं किया.