राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री बामणिया ने की जनसुनवाई...40 फरियादी ही पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय - जनसुनवाई

जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई होनी थी. जिसको लेकर सभी मंत्री और संगठन के पदाधिकारी समय पर पहुंच गए. लेकिन, आम लोग जो जनसुनवाई के जरिए सरकार के पास अपनी पीड़ा पहुंचाते हैं, बुधवार को वो लोग खुद जनसुनवाई में नहीं पहुंचे.

जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया, jaipur latest news

By

Published : Oct 16, 2019, 11:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक होने वाली जनसुनवाई बुधवार को भी तय समय पर शुरू हुई. वहीं, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी तय समय पर पहुंच गए. लेकिन, जिनके लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम होता है वह ही कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे. जी हां हम बात कर रहे हैं उन आम लोगों की जो जनसुनवाई के जरिए सरकार के पास अपनी पीड़ा पहुंचा देते हैं. लेकिन आज वह खुद नहीं पहुंचे.

कांग्रेस कार्यालय में हुई जनसुनवाई

बता दें कि जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया को जनसुनवाई करनी थी, जो काफी लो प्रोफाइल भी रहते हैं और उनके विभाग में भी राजधानी से जुड़ा कुछ खास नहीं होता है. इसके चलते बुधवार को लोगों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई का रुख नहीं किया.

वहीं, हालत यह रही कि मंगलवार को जहां मंत्री प्रताप सिंह के पास 140 लोग अपनी वेदना लेकर आए थे, तो बुधवार को यह संख्या घटकर महज 40 रह गई. हालात यह बने कि ज्यादातर समय मंत्री और पदाधिकारी खाली बैठे रहे.

पढ़ें- मंडावा में लहराएगा कमल, विकास पर होगा मतदान : नरेंद्र कुमार

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई के लिए मंत्री अर्जुन बामणिया के साथ ही पदाधिकारी के तौर पर महामंत्री शंकर यादव, सेक्रेटरी बालन देव सिंह और पारसमल जैन मौजूद रहे. गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में मंत्री भजन लाल जाटव पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details