जयपुर. शहर में राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा व राजापार्क व्यापार मंडल की ओर से राजापार्क चौराहे पर लोहड़ी महोत्सव मनाया गया. जिसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक रफीक खान, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी शिरकत की. जहां शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से आग जलाकर लोहड़ी महोत्सव का शुभारंभ किया. जिसके बाद लोहड़ी की परिक्रमा लगाकर उसमें मूंगफली और रेवड़ियां डालकर लोहड़ी मनाया गया. इस मौके पर जनप्रतिनिधि ने भी आम जनता के साथ पंजाबी गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए.
राजापार्क में गो-कास्ट से जलाई लोहड़ी की आग, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - लोहड़ी महोत्सव न्यूज
राजधानी जयपुर में लोहड़ी महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. जिसमें राजनेताओं के साथ पंजाबी समाज के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी उत्सव मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए. वहीं शाम ढलते ही आग जलाकर उसके पास लोहड़ी के गीत गाए और नृत्य पर खुशी जताई.
जयपुर में लोगों ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी
पढ़ें- मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि
वहीं राजापार्क में हुए इस लोहड़ी महोत्सव की खास बात ये भी रही कि इस बार लोहड़ी की आग लकड़ियों से नहीं जलाई गई. बल्कि देशी गाय के गोबर से बनी गो कास्ट से आग जलाई गई. साथ ही 55 जड़ी बूटियों से शुभ मुहूर्त में आग लगाई गई. इसके जरिए खास संदेश दिया कि पर्व के साथ-साथ पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो उसका भी खास ख्याल रखा गया.