रेनवाल (जयपुर).दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग सामानों की खरीदारी करते हैं, जिसकी पूजा की जाती है. त्योहार के दिन कस्बे में आसपास के क्षेत्रों में बाजार में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. सुबह से ही ग्राहकों की भारी-भीड़ देखने को मिली, जिससे मेले जैसा माहौल रहा.
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मुख्य बाजार में दीपावली तक भारी वाहन और ट्रैक्ट्रर-ट्रालियां सहित चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद करवा दिया. धनतेरस पर बर्तनों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई.