राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः पानी की समस्या को लेकर PHED कार्यालय का घेराव, लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जयपुर में सोमवार को पानी की समस्या को लेकर लोगों ने पीएचईडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि ना तो घर के नलों में पानी आ रहा है ना ही सरकारी टैंकरों से सप्लाई पहुंच रही है. कई जगह पर तो सरकारी टैंकर वाले ही रुपए लेकर पानी बेच रहे हैं और आम जनता पानी के लिए तरस रही है.

पीएचइडी कार्यालय में प्रदर्शन, जयपुर न्यूज, जयपुर में पानी की समस्या, Water problem in jaipur
पानी की समस्या को लेकर PHED कार्यालय का घेरा

By

Published : Jun 29, 2020, 9:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में पानी का संकट गहराया हुआ है. शहर के कई इलाकों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. पानी की समस्या को लेकर सोमवार को जयसिंहपुरा खोर के लोगों ने मान बाग स्थित पीएचईडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

पानी की समस्या को लेकर PHED कार्यालय का घेरा

बता दें कि करीब 12 से ज्यादा कॉलोनियों की महिलाएं और पुरुष पीएचईडी कार्यालय पहुंचे और जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया. लोगों का आक्रोश बढ़ता देखकर जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन लोग पानी की मांग को लेकर अड़े रहे. वहीं मामला ज्यादा बढ़ता देखकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. काफी देर बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों और पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हुए और अधिकारियों ने पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. लोगों का कहना है कि कई महीनों से कॉलोनियों में पानी नहीं आ रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही.

पढ़ेंःजयपुर: जलदाय विभाग की लापरवाही से कालवाड़ में पानी की सप्लाई ठप, लोग परेशान

ना तो घर के नलों में पानी आ रहा है ना ही सरकारी टैंकरों से सप्लाई पहुंच रही है. कई जगह पर तो सरकारी टैंकर वाले ही रुपए लेकर पानी बेच रहे हैं और आम जनता पानी के लिए तरस रही है. वहीं कई कालोनियों में तो बीसलपुर पाइप लाइन के कनेक्शन ही नहीं है. जिसके चलते लोगों को दूरदराज इलाकों में पानी भरने के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी लोगों ने पानी की समस्या को लेकर मानबाग पीएचईडी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details