जयपुर. देश में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना इलाज के लिए ICMR (Indian Council of Medical Research) की ओर से अनुमति मिली है. ऐसे में माना जा रहा था कि बड़ी संख्या में लोग अपनी जांच कराने अस्पतालों में पहुंचेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. राजस्थान में अभी भी सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज किया जा रहा है. जयपुर में इसे लेकर एक डेडिकेट कोविड-19 सेंटर भी तैयार किया गया है, जहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है.
जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल को कोरोना डेडीकेट सेंटर के रूप में तैयार किया गया है, जहां मरीजों का इलाज हो रहा है. आमतौर पर पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को इस अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, वहीं एसिंप्टोमेटिक मरीजों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि अभी भी लोगों में कोरोना का डर बना हुआ है और सिम्टम्स आने के बावजूद भी लोग इलाज करवाने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. इसी के चलते संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग समय पर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे तो काफी हद तक संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है.
पढ़ें-स्पेशल : 'भगवान' बनाने वाले खुद भगवान भरोसे...किराया चुकाना भी हुआ मुश्किल
प्राइवेट लैब के हालात