राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरिया अस्पताल को अन्य सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ही सुरक्षित रखेंः कालीचरण सराफ - पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से प्रदेश के लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे है. क्योंकि इन अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के लिए डेडीकेटेड किया गया है. पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि जयपुरिया अस्पताल को अन्य सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ही सुरक्षित रखें.

जयपुरिया अस्पताल, jaipuriya hospital
पूर्व चिकित्सी मंत्री ने जयपुरिया अस्पताल को आम जनता के लिए रखने को कहा

By

Published : Apr 26, 2020, 3:47 PM IST

जयपुर.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जयपुर शहर की एक बड़ी आबादी सरकारी अस्पताल जाने से बचा रही है. ये लोग सामान्य बिमारी में भी सरकारी अस्पताल नहीं जा रहें हैं. कारण साफ है की इन अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड कर दिया गया है. इन अस्पतालों में राजकीय जयपुरिया अस्पताल और ईएसआई अस्पताल प्रमुख हैं. जिसे डेडीकेटेड किए जाने का विरोध लगातार हो रहा है.

पूर्व चिकित्सी मंत्री ने जयपुरिया अस्पताल को आम जनता के लिए रखने को कहा

एक बार फिर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि सांगानेर, बगरू और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की 10 लाख आबादी के लिए कम से कम जयपुरिया अस्पताल को तो कोरोना के अलावा अन्य सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ही सुरक्षित रखें. ताकि क्षेत्र की जनता इस सरकारी अस्पताल में बिना भय के अपना उपचार कराने आ सके.

पढ़ेंःCorona Effect: देसी फ्रिज के नहीं मिल रहे खरीददार...कुम्हार परिवारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का यह भी कहना है कि एसएमएस अस्पताल में पहले ही कोरोना संक्रमित रोग का उपचार चल रहा है जिससे वहां अन्य बीमारियों से जुड़े लोग जाने से कतराने लगे हैं. वहीं जयपुरिया अस्पताल और ईएसआई अस्पताल को भी कोरोना मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड कर दिया. जिससे अब इन क्षेत्रों के मरीज भी इन अस्पतालों में भय के कारण नहीं आ पा रहे.

पढ़ेंःकोरोना से जंग में 'नवरत्न' की मूर्ति, Corona से बचाव के साथ-साथ दे रहे कई संदेश

कालीचरण सराफ के अनुसार जयपुर अस्पताल में मालवीय नगर सांगानेर के साथ ही बगरू विधानसभा क्षेत्र की भी एक बड़ी आबादी अपने उपचार के लिए आती थी. लेकिन अब इन क्षेत्रों के लोगों को प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टरों की तरफ रुख करना पड़ रहा है. लेकिन वहां भी इन्हें राहत नहीं मिल पा रही बल्कि संकट के समय आर्थिक रूप से परेशानी झेलना पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details