विराटनगर (जयपुर). कस्बे में सड़क निर्माण कार्य के दौरान मुख्य बस स्टैंड के पास पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. पेयजल की मुख्य पाइप लाइन टूट जाने से जयपुर रोड पर रहने वाले लोगों को पिछले 2 सप्ताह से पीने के पानी की किल्लत हो रही है. जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि पिछले 2 सप्ताह से मुख्य पाइप लाइन टूटी होने के बावजूद कस्बे के लोगों के लिए पेयजल की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करवाई गई है. जिससे जलदाय विभाग के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है.
दहअसल, सड़क निर्माण पंचायत समिति के पासे कुहाड़ा मोड़ तक सीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान बस स्टैंड पर नाला निर्माण के दौरान पेयजल की लाइन टूट गई. जिससे सागर सिटी, बीजक रोड, वार्ड नंबर 5 और 6 में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि, पिछले 2 सप्ताह से पाइप लाइन टूटी होने के बावजूद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस भीषण गर्मी में पेयजल की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाए. मजबूरी वश लोगों को निजी टैंकरों के ऊपर निर्भर होने से आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है.