जयपुर.शहर भर में ई-रिक्शा के जरिए हर क्षेत्र, बाजार, सड़क मोहल्ले कॉलोनी और गली-गली में ऑडियो संदेशों के जरिए जयपुर वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पहले इन ई-रिक्शों की संख्या 15 थी और इन्होंने पांच हजार किमी की दूरी तक लोगों को जागरूक किया. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है.
कोविड- 19 को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा ई-रिक्शा यह 30 ई-रिक्शा आने वाले दिनों में 15 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर लोगों को जागरूक करेंगे. इन ई-रिक्शा से प्राथमिक रूप से उन क्षेत्रों में प्रचार-प्रचार किया गया. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज अधिक मिले थे. यह रिक्शा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर और भीड़-भाड़ की संभावना वाले प्रमुख क्षेत्रों जैसे सब्जी मंडी, मजदूर चौखटी, बाजार और दुकानों फैक्ट्री क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर संदेशों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सभी ई-रिक्शा वाले स्वयं भी मास्क लगाकर, कोरोना से बचाव के संदेश वाली टी-शर्ट पहन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हर रिक्शा के साथ एक सिविल डिफेंस का स्वयंसेवक भी है, जो माइक सिस्टम पर कोरोना के प्रति लोगों से समझाइश कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःExclusive: ICU और कोविड-19 वार्ड के बीच कॉमन लैट-बाथ, गंभीर रोगियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा
और क्या-क्या हो रहा ई-रिक्शा के जरिए
- सभी ई-रिक्शा पर कोरोना से बचाव के संदेश लिखे बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं.
- जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 30 जुलाई और प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम और द्वितीय के क्षेत्र में भी 5 अगस्त से ई-रिक्शा द्वारा कोरोना के ऑडियो संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अब इनकी संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉक्टर नरोत्तम बताया कि मंगलवार को इन ई-रिक्शा में आमागढ़ कच्ची बस्ती, मीणा पालड़ी, आदर्श नगर, बालाजी कॉलेज, बरकत नगर, सहकार भवन और संपूर्ण एरिया क्षेत्र में कोरोना को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया. बुधवार को यह ई-रिक्शा देवी नगर, ढहर का बालाजी, गांधी नगर, गोविंद नगर, हरमाड़ा क्षेत्र में ऑडियो संदेशों से प्रचार करेंगे.
- नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करना और करवाना जरूरी है. लोगों को समझाया जा रहा है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. मुंह और नाक पर मास्क लगाएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाए, दो गज की दूरी बनाए रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं और सेनेटाइजर का उपयोग करें.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में 11 अगस्त से आगामी 10 दिन तक चलने वाले ऑडियो संदेश प्रसार और माइकिंग अभियान में सांगानेर क्षेत्र, मानसरोवर, मालवीय नगर, प्रताप नगर, मनियावास, दुर्गापुरा, झालाना और डूंगरी जगतपुरा आदि क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगे.