जयपुर. राजधानी में आयोजित जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में जनता की जेब हल्की की जा रही है. शनिवार और रविवार को एंट्री पास में जनता से 300 रूपए ज्यादा वसूली की जा रही है. वहीं इसी बीच पर्यटन विभाग के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जेएलएफ की स्पॉन्सरशिप राशि रोक दी है.
वीकेंड होने के चलते 500 रूपए का एंट्री पास 800 रूपए में बेचा जा रहा है. रविवार होने के चलते भीड़ ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन जेएलएफ में सुबह साहित्य प्रेमियों की बहुत कम भीड़ दिखाई दी. एंट्री फीस ज्यादा होने के चलते साहित्यप्रेमी कम पहुंच रहे हैं. एंट्री पास के साथ साथ जेएलएफ के अंदर मिलने वाले चाय नाश्ते में भी जनता को लूटा जा रहा है.